प्राइवेट मोबाइल नेटवर्क कंपनियों का बढ़ा टैरिफ, बीएसएनएल काउंटर पर बढ़ी भीड़

बीएसएनएल सिम की बिक्री में पहले की अपेक्षा दस गुनी वृद्धि हुई है. बीएसएनएल काउंटर के अलावा जिले भर के फ्रेंचाइजी के यहां से अच्छी सेल हो रही है.

By RajeshKumar Ojha | July 19, 2024 6:00 AM

प्राइवेट मोबाइल नेटवर्क कंपनियों का टैरिफ बढ़ने के बाद लोगों को झुकाव बीएसएनएल की ओर से बढ़ा है. इसका टैरिफ कम होने के कारण लोग अब दूसरी कंपनियों के बजाये बीएसएनएल का सिम खरीद रहे हैं. कंपनीबाग स्थित बीएसएनएल कांउटर के अलावा विभिन्न फ्रेंचाइजी सेंटर से रोज करीब तीन हजार के सिम बिक रहे हैं.

इसके अलावा दूसरे नेटवर्क कंपनियों का मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोग अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं. पिछले चार दिनों में पोर्ट करने वाले ग्राहकों की संख्या में पांच गुनी बढ़ोतरी हुई है. रोज करीब 200 से 300 मोबइल नंबर पोर्ट कराया जा रहा है. ग्राहकों की बढ़ती संख्या के कारण बंगुलुरु और कोलकाता में बीएसएनएल का नया सर्वर भी लगाया गया है. यहां सर्वर को अपग्रेड करने के लिये भी दिन रात काम हो रहा है.

सर्वर पर बढ़े लोड के कारण पोर्ट कराने वाले लोगों को तीन से चार दिन का समय लग रहा है. बीएसएनएल अधिकारियों का कहना है कि बीएसएनएल का टैरिफ अन्य कंपनियों की अपेक्षा काफी कम है और नेटवर्क भी दूसरी कंपनियों से बेहतर है. इस कारण नये सिम की बिक्री के अलावा पोर्ट कराने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ी है.

अगस्त से शुरू हो जायेगा बीएसएनएल फाइव जी

बीएसएनएल कंपनी में टाटा की भागीदारी के कारण अब बीएसएनएल का फाइव जी सेवा अगले महीने से शुरू हो जायेगी. टाटा बीएसएनएल के सभी टावरों को अपग्रेड कर रही है. इसमें फोर जी का उपकरण लगाया जा रहा है. इस उपकरण के लगने के बाद इसे अपग्रेड कर फाइव जी सेवा शुरू कर दी जायेगी. एक टावर से करीब एक से डेढ़ किमी तक का रेंज मिलेगा. इससे शहर से लेकर गांवों तक फाइव जी सेवा अन्य कंपनियों से बेहतर होगी.

ये भी पढ़ें… नीट यूजी पेपर लीक: पटना एम्स के 4 मेडिकल छात्र गिरफ्तार, रांची रिम्स से एक हिरासत में…


बीएसएनएल सिम की बिक्री में पहले की अपेक्षा दस गुनी वृद्धि हुई है. बीएसएनएल काउंटर के अलावा जिले भर के फ्रेंचाइजी के यहां से अच्छी सेल हो रही है. टाटा ने सभी टावरों को अपग्रेड करना शुरू किया है. अगले महीने से फाइव जी सेवा भी शुरू होने की उम्मीद है. इस कारण बीएसएनएल के प्रति ग्राहकों का झुकाव बढ़ा है. फाइव जी नेटवर्क में करीब 40 एमबीपीएस स्पीड मिलने की बात कही जा रही है. – अरुण कुमार चौधरी, एसडीओ, बीएसएनएल

Next Article

Exit mobile version