बैडमिंटन में प्रिया व टेबल टेनिस में आदित्य अव्वल

बैडमिंटन में प्रिया व टेबल टेनिस में आदित्य अव्वल

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 1:31 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

आरपीएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के वार्षिक मीट के दूसरे दिन कॉलेज परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं. इनमें बैडमिंटन, खो-खो, शतरंज, कैरम व टेबल टेनिस आदि के मैच हुए. इन स्पर्धाओं का उद्घाटन हीरा लाल राय टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजयपाल, सिद्दीकी मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ गणेश शंकर व चंद्रशील कॉलेज की प्राचार्या डॉ नीतू सिंह ने संयुक्त रूप से किया. अन्य खेलों का निर्णय कल की प्रतियोगिता पर होगा. 22 दिसंबर को क्लोजिंग सेरेमनी का कार्यक्रम भी होगा.इस कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ प्रमाणपत्र भी देंगे.

ये रहा रिजल्ट

बैडमिंटन (गर्ल्स) : विजेता – प्रिया, उपविजेता-अंकिता आनंदकैरम (ब्वॉयज) विजेता : विभूति राज उपविजेता – कृष्ण रायकैरम (गर्ल्स) : विजेता – पूजा, उपविजेता – मुस्कानटेबल टेनिस : विजेता – आदित्य, उपविजेता – मुरारीखो-खो: विजेता ग्रुप – आरपीएस, उप विजेता-चंद्रशील कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version