बिहार तकनीकी सेवा आयोग की परीक्षा पास कर जेइ बनीं प्रियंका
बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से जूनियर इंजीनियर सिविल (जेइ) की परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है. इसमें कांटी प्रखंड के कोठियां गांव निवासी शंभू प्रसाद कुशवाहा व प्रमिला देवी की पुत्री प्रियंका का चयन हुआ है.
मुजफ्फरपुर. बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से जूनियर इंजीनियर सिविल (जेइ) की परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है. इसमें कांटी प्रखंड के कोठियां गांव निवासी शंभू प्रसाद कुशवाहा व प्रमिला देवी की पुत्री प्रियंका का चयन हुआ है. प्रियंका का चयन योजना एवं विकास विभाग में कनीय अभियंता के पद पर हुआ है. लगभग पांच वर्षों के बाद सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद यह परिणाम जारी किया गया है. प्रियंका वर्तमान में भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड में बिहार सरकार के जमीन सर्वे कार्य में विशेष सर्वेक्षण अमीन के पद पर कार्यरत हैं. इसी वर्ष जुलाई में उन्होंने यहां योगदान दिया था. हाइस्कूल कांटी से व महंत मधुसूदन दास महिला महाविद्यालय श्रीसिया कांटी से इंटर के बाद गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक मुजफ्फरपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.10वीं के बच्चों को कोचिंग देकर उसने अपनी पढ़ाई पूरी की. उनके भाई राजीव राज ने यह जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है