प्रो. मधु बनी सीसीडीसी, डॉ आलोक बने डीएसडब्ल्यू

प्रो. मधु बनी सीसीडीसी, डॉ आलोक बने डीएसडब्ल्यू

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 11:33 PM

मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पदाधिकारियों के रिक्त पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. सीसीडीसी, डीएसडब्ल्यू, कॉलेज निरीक्षक कला-वाणिज्य, कॉलेज निरीक्षक विज्ञान के पदों पर नियुक्ति की गयी है. कुलपति प्रो.डीसी राय के आदेश पर कुलसचिव प्रो.अपराजिता कृष्णा ने यह अधिसूचना जारी की है. आरबीबीएम कॉलेज की राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक प्रो.मधु सिंह को सीसीडीसी बनाया गया है. यह पद प्रो.अमिता शर्मा के कार्यकाल पूरा होने के बाद से रिक्त था. आरडीएस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आलोक प्रताप सिंह को अध्यक्ष छात्र कल्याण के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. यह पद प्रो.अभय कुमार सिंह के कार्यकाल पूरा होने के बाद से रिक्त था. इसके साथ ही प्रो.अभय कुमार सिंह को एलएनटी कॉलेज और डॉ अमिता शर्मा को आरसी कॉलेज के प्राचार्य का पदभार सौंपा गया है. एलएनटी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ विजयेंद्र झा से प्रो.अभय कुमार सिंह चार्ज लेंगे. वहीं आरसी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ विकास कुमार से डॉ अमिता शर्मा चार्ज लेंगी. बता दें कि पदाधिकारियों के पद रिक्त हो जाने से विश्वविद्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा था. ऐसे में कुलपति के आदेश यह अधिसूचना शनिवार को जारी की गयी है. इन पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से संबंधित पदों पर योगदान देने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version