इंटरनेट काम नहीं करने से ओपीडी में हो रही परेशानी
इंटरनेट काम नहीं करने से ओपीडी में हो रही परेशानी
मुजफ्फरपुर.सदर अस्पताल के ओपीडी में इंटरनेट ठीक से काम नहीं करने व यूपीएस खराब होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इंटरनेट काम नहीं करने से मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में काफी समय लग जाता है. वहीं यूपीएस खराब होने से जब बिजली गुल हो जाती है तब कंप्यूटर बंद हो जाते हैं. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कार्यपालक निदेशक को पत्र भेजा है. कहा है कि सीएचसी कांटी में बीएसएनएल इंटरनेट की स्पीड कम होने से मरीजों के इलाज में काफी वक्त लग जा रहा है. कांटी में भी यूपीएस काम नहीं कर रहा है. सकरा में भी इंटरनेट स्पीड कम है और यूपीएस नहीं है. साहेबगंज में भी इंटरनेट कनेक्शन ठीक से काम नहीं कर रहा है. औराई में भी इंटरनेट कनेक्शन के साथ यही दिक्कत हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है