14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 305 विद्यालय सहायकों की होगी नियुक्ति

16,500 मिलेगा मानदेय, प्रत्येक वर्ष 500 रुपये वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा

मुजफ्फरपुर . जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 305 विद्यालय सहायकों की नियुक्ति की जाएगी. शिक्षा विभाग ने मुजफ्फरपुर के लिए 305 समेत प्रदेश भर के विद्यालयों के लिए 6421 नये पदों का सृजन किया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा के सर्वव्यापीकरण को लेकर 6421 माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की गयी है.

इन स्कूलों में 6421 प्रधानाध्यापकों का पद सृजित किया गया है. ऐसे में विद्यालय के प्रशासनिक और गैर शैक्षणिक कार्यों के निष्पादन को लेकर सहायक की नियुक्ति आवश्यक है. ऐसे में विभाग ने नियत वेतन पर नये पदों का सृजन किया है. अपग्रेडेड सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक सहायक नियुक्त किए जाएंगे. उन्हें 16,500 रुपये नियम मानदेय और 500 रुपये का वेतन वृद्धि दिया जाएगा. डीइओ को कहा गया है कि विद्यालय सहायक के पदों को विद्यालयवार चिह्नित करते हुए समेकित रूप से पद सृजन की सूचना संबंधित नियोजन इकाइयों को उपलब्ध कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें