Muzaffarpur News : नहीं थम रहा हर घंटे बिजली कटने का सिलसिला

Muzaffarpur News : नहीं थम रहा हर घंटे बिजली कटने का सिलसिला

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:01 PM

Muzaffarpur News : उपभोक्ताओं की शिकायत,

बिजली गुल होने पर जेई नहीं उठाते फोन – कस्टमर केयर का नंबर कई बार कॉल लगाने पर ही उठाया जाता है मुजफ्फरपुर. बिजली की आवाजाही रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. दिन में तो कम लेकिन शाम पांच के बाद से देर रात तक यह आती-जाती रहती है. शहरी क्षेत्र के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो अधिकांश जगह कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि कस्टमर केयर का नंबर कई बार लगाने पर लगता है. वहीं एक-दो घंटे लाइट गुल होने के बाद कई जेई फोन तक नहीं उठाते हैं. ऐसे में उपभोक्ता सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत डालते हैं ताकि किसी तरह उनकी बिजली ठीक हो जाये. शाम में ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने की काफी शिकायत मिल रही है.

Muzaffarpur News : ग्रामीण इलाकों में बिजली की स्थिति बहुत ही खराब है

शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण इलाकों में बिजली की स्थिति बहुत ही खराब है. अभी खेती का समय है, धान की रोपनी बाद बारिश नहीं होने के कारण किसान पटवन कर रहे हैं. लेकिन सही से बिजली आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण उन्हें पटवन में परेशानी हो रही है. डीजल पंप सेट की तुलना में बिजली से पटवन बहुत सस्ता पड़ता है, हजारों किसान खेती के लिए कृषि फीडर से कनेक्शन ले चुके हैं. वहीं जहां कनेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाया है, वहां किसान अपने घरों के बिजली कनेक्शन से पटवन कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में अगर शाम में फ्यूज उड़ जाये तो रात में बनना मुश्किल है. अब वह फ्यूज कॉल अगले दिन ही बनता है. औराई प्रखंड के रामपुर दक्षिण व उत्तर, ताराजीवर, परमजीवर, मदारीपुर, मटिहानी, बसंत आदि ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार दोपहर में गायब हुई बिजली रविवार की दोपहर में जाकर चालू हुई. इसी तरह सकरा, बरूराज, मीनापुर, गायघाट, मुशहरी, कुढ़नी प्रखंड के कई ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की बीते चार दिनों से लचर स्थिति बनी हुई है. -24 इंटू 7 कॉल सेंटर नंबर- 0621-2210001, 2, 3, 4 तक – 9264456401, 9264456432- 9264456400: रामदयालु नगर

Next Article

Exit mobile version