सकरा़ प्रखंड में बाबा साहब डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर पूर्व विधायक लालबाबू राम के नेतृत्व में बैंड-बाजा के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा सुजावलपुर चौक से निकल कर स्टेशन रोड, थाना चौक सबहा रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची़ लोगों ने प्रखंड मुख्यालय एवं सबहा चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण करने वालों में पूर्व विधायक लालबाबू राम, रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अजय दास, जदयू नेता विश्वंभर पासवान, अभियंता गोनौर राम, भाला ठाकुर, सतीश कुमार, महेन्द्र राम, अशोक राम आदि उपस्थित थे. इधर, जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष साधुशरण कुशवाहा के नेतृत्व में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया. —————————- साहेबगंज. भलुही रसुल में रविवार को लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सहिंद्र पासवान के आवासीय परिसर में डॉ भीमराव अंबेदकर की जयंती मनायी गई. शुभारंभ उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुआ. वक्ताओं ने उन्हें सामाजिक न्याय का प्रणेता बताया.कहा कि वे समाज में ब्याप्त छुआछूत व ऊंचनीच को मिटाने के साथ ही वंचित व उपेक्षित लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने को लेकर सदैव क्रियाशील रहे.अध्यक्षता सहिंद्र पासवान ने की.वक्ताओं में इ जितेंद्र पासवान,पूर्व प्रमुख देवानंद साह,मो कलीम,उमेश दास उर्वर्शी आदि शामिल थे.स्थानीय जन सहायता मंच कार्यालय में अधिवक्ता विनोद कुमार की अध्यक्षता में अंबेदकर जयंती मनायी गई.वक्ताओं में विधायक प्रतिनिधि दिलीप पासवान, भूपनारायण सिंह, ब्रजेश कुमार,डॉ आरके अकेला, कन्हाई शर्मा आदि शामिल थे —————————- अम्बेडकर साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प औराई. संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर रविवार को स्थानीय थाना परिसर में चौकीदार दफादार संघ के तत्वावधान में चौकीदार संजय मंडल की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई. वहीं स्थानीय लोहिया पार्क में महा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने चुन्नू राय, धसना गांव में समाजसेवी रंजीत पासवान, धरहरवा में समाजसेवी ध्रुव पासवान व पसंस कल्पना कुमारी, भलुरा गांव में पंचायत के मुखिया महेश राम, औराई गांव में ग्राम कचहरी सचिव मनोज राम की अध्यक्षता में विभिन्न समाजिक संगठनों के लोगों जयंती का आयोजन कर बाबा साहेब के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया. —————————- कटरा मुख्यालय स्थित विवाह भवन परिसर में भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की जयंति समारोह मनायी गयी .कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गायघाट विधायक निरंजन राय ने कहा कि बाबासाहेब सामाजिक न्याय के पक्षधर थे. उन्होंने समता मूलक समाज के निर्माण पर जोड़ दिया. हमलोगों को उनके जीवन चरित्र से सीख लेने की जरूरत है. कार्यक्रम को जिला सचिव मगफुर आलम , राम मिलन महतो , धनेशर राय भुनेस्वर राम, युवा प्रखंड अध्यक्ष सोनू चौधरी, शिवचंद्र यादव,वीआईपी प्रखंड अध्यक्ष राम वृक्ष सहनी, मनीष निषाद, रंजीव कुमार, हसन राजा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. —————————– प्रतिनिधि सरैया, प्रखंड में रविवार को भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार, उत्कृष्ट विधिवेत्ता, ”भारत रत्न” बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई.मौके पर शिक्षाविद,समासेवियो तथा बाबा साहब के समर्थकों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया.प्रखंड के बहिलवाड़ा रुपनाथ, पोखरैरा,रामपुर विश्वनाथ, अमैठा, गिंजास,जैतपुर,रामकृष्ण दुबियाहीं सहित अन्य स्थानों पर जयंती मनाई गई.जयंती समारोह के अवसर पर राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब की जयंती मनाई.जनसूरज कार्यकर्ता कुणाल किशोर ने दलित बस्तियों में जाकर बाबा साहब के विचारों को बताया. उधर दातापुर पंचभिड़वा सहनी टोला में रामेश्वर राय की अध्यक्षता में बाबा साहब अम्बेडकर जयति समारोह धूमधाम से मनाई गई. लोगों ने उनके चित्र पर फूल माला अर्पित किया.मौके पर समाजसेवी रामेश्वर राय ने कहा कि बाबा साहब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े दबे कुचले,दलित लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहे.वे सदैव लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते रहे.आज उनके बताए रास्ते पर चलकर हीं लोगों में विकास दिख रहा है.मौके पर शिक्षक मो नौशाद आलम,संतोष यादव, सुरेश सहनी,शिव बालक पासवान, रघुनंदन पासवान, अवशांत कुमार, राजा कुमार, सीताराम राम, शिव कुमार सहनी सहित अन्य उपस्थित थे. ———————– प्रतिनिधि सरैया, सदर अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में रविवार को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के 133 वीं जयंती के अवसरके वैशाली ब्लड लाइन के बैनर तले टीम लीडर संतोष कुमार के नेतृत्व में 248 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.जिसमे 13 नियमित रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. टीम लीडर संतोष कुमार ने एक वर्ष मे चौथा तथा कुल 21वां रक्तदान किया. मौके पर एक वर्ष में चार बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता आयुष कुमार (6ठा), विनय कुमार (16वां),सोनू कुमार(8वां), गोपी मेहता(20वां), विकाश कुमार(8वां), प्रिंस राज सिद्धान्त(18वां) ने 4अक्तदान किया.वहीं अनामिका, जितेंद्र एवम अमन ने पहला रक्तदान किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाबा साहब की जयंती पर निकाली शोभा यात्रा
सकरा प्रखंड में बाबा साहब डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर पूर्व विधायक लालबाबू राम के नेतृत्व में बैंड-बाजा के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement