कुख्यात गोविंद पर जारी हुआ प्रोडक्शन वारंट

कुख्यात गोविंद पर जारी हुआ प्रोडक्शन वारंट

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 1:39 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

सीजे -75 पिस्टल मामले मे जेल मे बंद कुख्यात गोविंद एवं उसके ड्राइवर नितेश के विरुद्ध न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कनिका शर्मा ने चार्जशीट के आधार पर बीएन एस की धारा -317(5),55 व 25(1)(A),26, 35,25(1-ab)25(1-B) मे संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई के लिए 10 जनवरी की तिथि निर्धारित की है. गोविंद के विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आदेश दिया है. गोविंद अभी फिलहाल बेउर जेल में बंद है़ उसके नियमित जमानत पर एडीजे -2 सत्य प्रकाश शुक्ला ने सोमवार को सुनवाई कर जमानत आवेदन खारिज कर दिया है. मुशहरी थाने की पुलिस ने गोविंद के साथ उसके ड्राइवर नितेश को बीते 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. गोविंद के पास से सीजे 75 पिस्टल एवं दो अलग-अलग मैगजीन समेत 74 गोलियां जब्त की गई थी . वह कार से ही पटना से मुजफ्फरपुर आया था और लौटने के दौरान उसे वाहन जांच में पकड़ा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version