Muzaffarpur News : महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में आइक्यूएसी व विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्त्वावधान में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर समारोह का आयोजन हुआ. प्राचार्य डॉ कनुप्रिया ने कहा कि अंतरिक्ष जिज्ञासा का भंडार है. हम सबका कर्त्तव्य है कि छात्र-छात्राओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित में कॅरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करें. विषय प्रवेश कराते हुए भौतिकी विभाग के डाॅ रवीन्द्र कुमार ने इसरो के अंतरिक्ष क्षेत्र में विभिन्न महत्त्वपूर्ण योगदानों से सभी को अवगत कराया.
Muzaffarpur News : चंद्रयान-3 की हाल की खोजों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
रसायन विज्ञान की प्राध्यापक डॉ वर्षा तिवारी ने विशेषरूप से चंद्रयान-3 की हाल की खोजों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने एक बड़ी रेखा खींची है. राष्ट्रीय अंतरीक्ष दिवस के अवसर पर वाद-विवाद, निबंध लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता हुई. इसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
प्रतियोगिता में सानिया मुनीरा प्रथम, आफिया द्वितीय व निकिता सिंह व संजना रानी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं. निबंध लेखन प्रतियोगिता में रानी कुमारी प्रथम, संजना रानी द्वितीय व निकिता सिंह तृतीय स्थान पर रहीं. सांत्वना पुरस्कार रिया कुमारी को मिला. पोस्टर प्रतियोगिता में आशियां, अंजली, आस्था, मुस्कान प्रथम, परीशा, शलेहा द्वितीय व सानिया व खुशी तृतीय स्थान पर रहीं.
मंच संचालन डॉ वर्षा तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रसायन विज्ञान की प्राध्यापक डॉ स्मिता ने किया. छात्राओं के उत्साहवर्धन डॉ कुसुम शर्मा, डॉ राकेश रंजन, डाॅ आशा सिंह यादव, डाॅ पल्लवी, डाॅ भावना, सुमित, आलोक, मधुसूदन यादव समेत अन्य छात्राएं थीं.
Also Read : Muzaffarpur News : गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा, तटबंध पर पहुंचे मुख्य अभियंता..