11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकायेदारों घर जाकर वसूले 4.5 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स

Property tax of Rs 4.5 lakh recovered

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में ढाई माह शेष बचे है, ऐसे में राजस्व वसूली को लेकर निगम प्रशासन की पूरी टीम जुट गयी है. निगम के कर्मचारी प्रोपर्टी टैक्स के बड़े बकायेदारों घर पर जाकर टैक्स की वसूली कर रहे है. लगातार दूसरे दिन निगम के धावा बोल की टीम वार्ड 23 में आधा दर्जन से अधिक मकान मालिकों के घर पहुंचकर साढ़े लाख रुपये का प्रोपर्टी टैक्स वसूला. पहले दिन 1.05 लाख रुपये की वसूली हुई है. नगर निगम के राजस्व शाखा प्रभारी सुशील कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष के शेष बचे ढाई माह में प्रापर्टी टैक्स की वसूली को तेज किया गया है. निगम क्षेत्र में कई होल्डिंग स्वामी है जो बार-बार नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा नहीं कर रहे है. इसको लेकर निगम की धावा बोल टीम वार्डों में जाकर वसूली कर रही है. बुधवार को टैक्स दारोगा नूर आलम के नेतृत्व में वार्ड 23 में अभियान चलाकर वसूली की गई. उन्होंने कहा कि यह अभियान हर दिन चलेगा. घर का दरवाजा खटखटाने के बाद भी बकायेदार प्रापर्टी टैक्स जमा नहीं करते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं अंचलवार कैंप लगाकर भी टैक्स वसूलने की तैयारी चल रही है. इसके लिए बड़े बकायेदारों की सूची भी तैयार की जा रही है.

बोर्ड की बैठक में दैनिक वेतनभोगियों के पारिश्रमिक में वृद्धि का प्रस्ताव

मुजफ्फरपुर. नगर निगम बोर्ड की बैठक 18 जनवरी को होनी है, जो कि 13 नवंबर को होनी थी, लेकिन लोकसभा सत्र चलने के कारण इस बैठक को स्थगित कर दिया गया. बैठक में दैनिक वेतनभोगियों के पारिश्रमिक में वृद्धि के प्रस्ताव और अन्य प्रस्ताव पर चर्चा की जायेगी. मेयर द्वारा रखे गये प्रस्ताव के अनुसार इस बैठक में मंजूरी मिलने पर नगर निगम के दैनिक वेतन वेतनभोगी कर्मचारियों के पारिश्रमिक में वृद्धि होगी. इसके अलावा जलकार्य शाखा द्वारा हर एक वार्ड में बचे नल-जल काम, बड़े पंप के संचालन व उसके अधिष्ठापन में होने वाली समस्या व विलंब पर चर्चा होगी. नये स्ट्रीट लाइट को लगाने व उसकी मरम्मती के संबंध में विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य योजना पर विचार, विकास कार्यों तथा पारित लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब, बजट प्रारूप करने के लिए प्रत्येक वार्ड में पार्षदों की अध्यक्षता में आम सभा के आयोजन करने पर विचार होगा. इसके अलावा आवारा पशु कोषांग के कार्य प्रणाली पर विचार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें