-दो गुनी हो चुकी है डिमांड राशि, चालू वित्तीय वर्ष में 70 करोड़ रुपये से अधिक वसूली करना है निगम को- 40 वार्डों में अब तक हो चुका है नये सिरे से असेसमेंट, 09 वार्ड बचे हैं शेष
मुजफ्फरपुर.
नगर निगम बिना जुर्माना 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करेगा. इसको लेकर फिलहाल नये सिरे से वार्डों में होल्डिंग असेसमेंट की चल रही प्रक्रिया पर निगम प्रशासन ने रोक लगा दिया है. बिना जुर्माना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की तिथि समाप्त होने के बाद नये सिरे से शेष बचे नौ वार्डों में असेसमेंट का कार्य होगा. दूसरी तरफ, अब तक जितने वार्डों का असेसमेंट हुआ है. इसमें बड़े बकायेदारों की सूची को फाइनल करते हुए बकाया राशि की वसूली के लिए संपत्ति नीलामी से संबंधित कार्रवाई भी चल रही है. टैक्स शाखा प्रभारी का कहना है कि 30 सितंबर तक अधिक से अधिक लोग अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकते हैं. कारण कि कोई जुर्माना नहीं लग रहा है. टैक्स की निर्धारित राशि ही जमा करनी पड़ेगी. इसके बाद चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल महीना से डेढ़ फीसदी जुर्माना के साथ बकाया टैक्स राशि की वसूली होगी. इधर, अब तक नगर निगम ने जिन 40 वार्डों का असेसमेंट कार्य किया है, उसमें टैक्स की डिमांड राशि सीधे दो गुनी हो गयी है. वहीं, बकाया सहित कुल 70 करोड़ रुपये से अधिक राशि इस वित्तीय वर्ष में वसूली का लक्ष्य रखा गया है. इसके अनुपात में अब तक नगर निगम 15 करोड़ रुपये के आसपास वसूली कर पाया है, जिसमें पानी व सफाई के बदले लगने वाला यूजर चार्ज की भी राशि शामिल है.मेयर निजी एजेंसी के हवाले वसूली करने की कर चुकी हैं अनुशंसा
इधर, महापौर निर्मला साहू वसूली की धीमी गति को देखते हुए निजी एजेंसी बहाल करने का आदेश पत्र लिखकर नगर आयुक्त को दे चुकी हैं. महापौर का मानना है कि निगम के पास तहसीलदार की कमी है. इस कारण वसूली की रफ्तार सही नहीं है. वसूली का ग्राफ बढ़ाने के लिए उनके अनुसार निजी एजेंसी की बहाली आवश्यक है. महापौर के लिखित आदेश के बाद इससे संबंधित संचिका तैयार कर टैक्स शाखा आगे बढ़ा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है