अगलगी में नौ घर समेत लाखों की संपत्ति जली

अगलगी में नौ घर समेत लाखों की संपत्ति जली

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:22 PM

औराई. प्रखंड की राजखंड दक्षिण पंचायत के राजखंड गांव में सोमवार की देर रात आग लगने से नौ घर जल गये़ इसमें में एक भैंस व एक गाय झुलस गयी, जबकि एक दर्जन बकरियाें की मौत हो गयी़ लोगों की सूचना पर थाने से पहुंचा अग्निशमन वाहन ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया, तब तक सब कुछ जल चुका था. लोगों ने बताया कि अगलगी में अनाज, कपड़ा, फर्नीचर सहित सभी सामान भारी मात्रा में तंबाकू भी जल गया. मंगलवार को सीओ के आदेश पर पंचायत के राजस्व कर्मी शेख अब्दुल्लाह ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया़ तत्काल प्रभाव से सभी पीड़ितों को पालीथीन शीट दिया गया़ उन्होंने बताया कि बुधवार को सभी पीड़ितों के बीच राहत राशि का चेक बांटा जायेगा. पीड़ितों में शत्रुघ्न महतो, रमेश महतो, मोहन महतो, प्रमोद कापर, जगदीश महतो, सोनू कुमार महतो, अनिल कापर, चुन्नू कापर, मुन्नू कापर शामिल हैं. पीड़ित परिवारों के लिए कृषि सलाहकार नवीन शाही व ईश्वरचंद पंडा ने लोगों से पीड़ित परिवार को मदद करने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version