एनएसजी के कमांडो के घर से 20 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी
एनएसजी के कमांडो के घर से 20 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी
-चोरों ने कमांडों की भाभी व मां के आभूषण पर हाथ किया साफ-आदर्श नंबर लेन नंबर एक में देर रात अज्ञात चोरों ने की घटना -एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन मुजफ्फरपुर. सदर थाना के खबड़ा आदर्श नगर गली नंबर-1 निवासी एनएसजी के कमांडो प्रेम शंकर तिवारी के घर भीषण चोरी हुई है. चोरों ने कमांडो के बड़े भाई एसएसबी जवान हरिकिशोर तिवारी और उनकी मां के कमरे के खिड़की का ग्रिल तोड़कर करीब 20 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना के समय उनके माता- पिता व छोटे भाई रामेश्वर तिवारी अपने पत्नी बच्चों के साथ कमरे में सो रहे थे. इस दौरान चोरों ने पहले से रेकी कर ली. जिस दो कमरों का खिड़की और लाइट बंद मिला, उसी दोनों कमरे के खिड़की को कुर्सी लगा उखाड़ कर चोर अंदर दाखिल हुए. इसके बाद दोनों कमरे को अंदर से लॉक कर दो गोदरेज व आलमीरा के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपये नकदी और 20 लाख रुपये की सोने व चांदी के ज्वेलरी चोरी कर ली है. घर के बाहर ही चोरी किये गये आभूषण का डिब्बा फेंका मिला है. रविवार की सुबह जब परिवार के सदस्य सो कर उठे तो दोनों कमरा अंदर से बंद था. पीछे जाकर देखा तो खिड़की टूटा हुआ था. अंदर झांसा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. बाहर गली में आभूषण का खाली डब्बा फेंका हुआ मिला. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों कमरे से लेकर घर के चारों ओर छानबीन की. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद पटना से फिंगर प्रिंट एक्स्पर्ट और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच की गयी है. चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि आदर्श नगर मोहल्ला स्थित भट्टा और काली स्थान के पास प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में अपराधिक प्रवृत्ति के लड़के, स्मैकियर व बदमाशों का जमावड़ा शाम से लेकर देर रात तक लगता है. उन्ही में से किसी एक गैंग पर चोरी की आशंका जताई है. बताया गया कि उक्त दोनों जगहों पर पूर्व में पुलिस ने कई बार संदिग्धों को डांट फटकार करने का प्रयास किया था. हालांकि वे सभी एक साथ टूट पड़े थे. उस दौरान पुलिस टीम को पीछे लौटना पड़ा था. उसके बाद से उनलोगों का मनोबल और बढ़ गए है. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि गृहस्वामी को आवेदन देने के लिए कहा गया है. फिलहाल मामले की छानबीन कर चोरों को पहचान करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है