15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल कारोबारी के किराये के मकान से 10 लाख की संपत्ति चुरायी

मोबाइल कारोबारी के किराये के मकान से 10 लाख की संपत्ति चुरायी

-सदर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी बीबीगंज की घटना

-एक लाख कैश व गहने ले उड़े चोर

-पुलिस मौके पर पहुंची, की छानबीन

मुजफ्फरपुर.

आनंदपुरी बीबीगंज में रात चाेराें ने मोबाइल स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता सर्वेश कुमार के किराये के मकान को निशाना बनाया. उनके बंद घर की खिड़की तोड़कर चाेराें ने एक लाख रुपए नकद, जेवरात सहित 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस बाबत उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. चोरों की भागने की दिशा में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस काे दी जानकारी में सर्वेश कुमार ने बताया है कि वह मूल रूप से पानापुर करियात थाना के मुबारकपुर गांव के रहने वाले है. वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी बीबीगंज में किराये के मकान में रहते हैं. बीते 10 नवंबर काे वह परिवार के साथ घर बंद कर देवघर स्थित बाबा धाम में चले गए थे. वहां से मंगलवार की दोपहर एक बजे वह बीबीगंज स्थित डेरा पर पहुंचे. इस दौरान देखा कि उनके घर की खिड़की टूटी हुई है. इसके सहारे चाेर कमरा में दाखिल हुए. गोदरेज तोड़कर चाेराें ने उसमें रखा एक लाख रुपये, तीन जोड़ा पायल, एक पीस गोल्ड चेन, एक पीस गाेल्ड लॉकेट, दो पीस गोल्ड रिंग, एक जोड़ा गोल्ड रिंग, एक पीस गोल्ड सिक्का, दाे पीस चांदी का सिक्का, तीन नोज पिन, चार बिछिया आदि चोरी कर ली गई है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें