मिठनपुरा में डाकघर कर्मी के फ्लैट का ग्रिल काटकर 19 लाख की संपत्ति किया चोरी

मिठनपुरा में डाकघर कर्मी के फ्लैट का ग्रिल काटकर 19 लाख की संपत्ति किया चोरी

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:30 AM

-250 ग्राम सोना, आधा किलो चांदी के आभूषण ले गए चोर-जगदीशपुरी लेन नंबर एक में किराये के मकान में रहता है पीड़ित मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुरी लेन नंबर में रहने वाले डाकघर कर्मी सुकांतो बनर्जी के फ्लैट का ताला काट कर चोरों ने 19 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय पीड़ित कर्मी अपने फ्लैट के दूसरे कमरे में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सोया हुआ था. चोर खिड़की के ग्रिल काटकर कमरे में प्रवेश किया. 250 ग्राम सोना, आधा किलो चांदी और 52 हजार नकदी समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित कर्मी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास के घरों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में सुकांतो बनर्जी ने बताया है कि वह मिठनपुरा थाना के जगदीशपुरी लेन नंबर एक में किराये के फ्लैट में रहता है. वर्तमान में वह नया टोला स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित डाकघर में पोस्टेड है. बीते 25 जून की रात अपने किराये के फ्लैट में परिवार के सदस्यों के साथ सोया हुआ था. इस बीच चोरों ने उनके फ्लैट के दूसरे कमरे के खिड़की का जाली व ग्रिल काट लिया. कमरे में प्रवेश करके चोर गोदरेज व अलमारी को तोड़कर गोदरेज के लॉकर में रखे पत्नी व बेटी के जेवर इसमें सोने की चेन पांच पीस, कंगन दो पीस, कान की बाली 16 पीस , अंगूठी 10 पीस ,नेकलेस सेट दो पीस, अन्य सोना के आभूषण 10 ग्राम व चांदी का सिक्का, पायल आधा किलो, उसके पोस्ट ऑफिस कार्यालय का कैश 22 हजार और उसका घर में रखे 30 हजार नकदी समेत 19 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर लिया है. पीड़ित का कहना है कि वे लोग मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले. मुजफ्फरपुर में नौकरी होने के कारण वह लंबे समय से किराये के मकान में रह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version