मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू समेत प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के तहत नये सत्र में कॉलेज की मान्यता को लेकर सरकार के पाेर्टल पर 15 मई तक प्रस्ताव काे अपलोड किया जा सकेगा. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से बीआरएबीयू समेत अन्य को पत्र भेजा गया है. सीनेट की बैठक से कॉलेजों के संबंधन से जुड़े प्रस्ताव को लौटाए जाने के बाद कुलपति के नेतृत्व में कॉलेजों की जांच की जा रही है. नये सत्र के लिए दो दर्जन से अधिक नये व संबंधन विस्तार से जुडे़ कॉलेजों का प्रस्ताव है. कुलपति प्रो.डीसी राय ने कहा कि कॉलेजों की जांच पूरी होने के बाद जो मानक पर फिट बैठेंगे, उन्हीं कॉलेजों का प्रस्ताव सरकार को भेजेंगे. बता दें कि सीनेट की बैठक से पूर्व कॉलेजों की जांच कर सिंडिकेट व अन्य निकायों ने स्वीकृति दे दी थी. वहीं सीनेट की बैठक में भारी विरोध के बाद कुलपति ने कॉलेजों की जांच के बाद सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया था. इस क्रम में कॉलेजों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है