कटरा के प्रखंड प्रमुख पर लगाया गया प्रस्ताव खारिज
कटरा के प्रखंड प्रमुख पर लगाया गया प्रस्ताव खारिज
कटरा़ प्रखंड प्रमुख नूर आलम पर पंसस द्वारा लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया़ प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पंसस गौतम कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन बीडीओ को दिया गया था. उसके विरुद्ध मैं कोर्ट गया था, जहां अविश्वास प्रस्ताव को गलत बताया गया. गौरतलब है कि पूर्व में दो जनवरी-2024 को सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसके विरुद्ध 10 जनवरी-2024 को चर्चा की गयी थी. उसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में सदस्यों की अनुपस्थित रहने के कारण खारिज कर दिया गया था. न्यायालय द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर रोक लगाये जाने पर समर्थकों में हर्ष व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है