15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक व पीजी कोर्स के लिए 178.93 करोड़ की प्रतिपूर्ति राशि का प्रस्ताव

स्नातक व पीजी कोर्स के लिए 178.93 करोड़ की प्रतिपूर्ति राशि का प्रस्ताव

-एससी-एसटी के विद्यार्थियों व सभी कोटि की छात्राओं की फी के बदले चार सत्र की राशि के लिए सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव -पिछले वर्ष भी सरकार को भेजा था प्रस्ताव, अबतक नहीं मिली राशि, विवि ने इस सत्र से लेना शुरू किया है फी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उच्च शिक्षा के लिए सभी कोटि की छात्राओं व एससी-एसटी कोटि के विद्यार्थियों की फी के बदले बीआरएबीयू ने प्रतिपूर्ति राशि का प्रस्ताव तैयार किया है. स्नातक व पीजी के चार-चार सत्रों के लिए यह प्रस्ताव तैयार हुआ है. विवि ने एक अरब 78 करोड़ 93 लाख रुपये की प्रतिपूर्ति राशि की मांग सरकार से की है. राशि मिलने के बाद जिन छात्राओं से नामांकन मद में राशि ली गयी है, उन्हें चेक के माध्यम से इसे लौटाया जाएगा. विवि ने कहा है कि एससी-एसटी के छात्रों व सभी कोटि की छात्राओं से उच्च शिक्षा में फी नहीं लेने का निर्देश सरकार की ओर से दिया गया है. राजभवन से अधिसूचित फी के अनुसार ही विवि ने विद्यार्थियों के सत्रवार नामांकन के अनुसार फी की राशि का प्रस्ताव तैयार किया है. पहले एक ही वर्ष की फी का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन अब सत्रवार प्रत्येक कक्षा के लिए प्रतिपूर्ति राशि मांगी गयी है. फी लेने का हो रहा है विरोध : विवि के पीजी विभागों व कॉलेजों में नामांकन मद में इस बार से सभी कोटि के स्टूडेंट्स से फी लेने का फैसला नामांकन समिति ने लिया है. इसके बाद नामांकन के समय विरोध शुरू हो गया. छात्र संगठनों ने इसको लेकर सवाल उठाया. इसपर विवि ने कहा कि अभी छात्राओं व एससी-एसटी छात्रों से फी ली जाएगी. यदि सरकार के स्तर से राशि लौटायी जाती है तो इसे छात्रों को लौटा देंगे. — फी की प्रतिपूर्ति राशि के लिए वर्षवार प्रस्ताव सत्र, काेर्स, राशि (रुपये) स्नातक : सत्र, वर्ष, राशि 2020-23, प्रथम, 19.25 कराेड़ 2020-23, द्वितीय, 14.07 कराेड़ 2020-23, तृतीय, 13.23 कराेड़ 2021-24, प्रथम, 22.32 कराेड़ 2021-24, द्वितीय, 17.13 कराेड़ 2021-24, तृतीय, 15.98 कराेड़ 2022-25, प्रथम, 24.00 कराेड़ 2022-25, द्वितीय, 3.46 कराेड़ 2023-27, प्रथम, 21.02 कराेड़ 2023-27, द्वितीय, 17.31 कराेड़ ————– पीजी सत्र, सेमेस्टर, राशि 2020-22, प्रथम, 100.24 लाख 2020-22, द्वितीय, 66.79 लाख 2020-22, तृतीय, 62.13 लाख 2020-22, चतुर्थ, 60.82 लाख 2021-23, प्रथम, 97.51 लाख 2021-23, द्वितीय, 74.06 लाख 2021-23, तृतीय, 70.29 लाख 2021-23, चतुर्थ, 68.53 लाख 2022-24, प्रथम, 128.53 लाख 2022-24, द्वितीय, 103.42 लाख 2022-24, तृतीय, 98.40 लाख 2023-25, प्रथम, 180.55 लाख

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें