अन्य धंधेबाजाें की भी तलाश की जा रही, शराब तस्करों में हड़कंप प्रतिनिधि, बोचहां जिले के एसएसपी सुशील कुमार के सख्त निर्देश के बाद शराब के धंधे से अकूत संपत्ति बनाने वालों की सूची बननी शुरू हो गयी है. इसको लेकर मंगलवार को बोचहां थाना से आधा दर्जन शराब धंधेबाजों का नाम भेजा गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर शराब के धंधे से संपत्ति जमा करने वालों की सूची बनायी गयी है. फिलहाल ऐसे आधा दर्जन धंधेबाजों को चिन्हित किया गया है, जिसने शराब तस्करी से अकूत संपत्ति अर्जित की है़ इसके अलावा सभी चौकीदार के माध्यम से पंचायतों से जानकारी जुटायी जा रही है. उसके बाद उन सभी का सत्यापन कर सभी की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भेजा जायेगा. बता दें कि डीजीपी के निर्देश पर सभी थानों को अपने क्षेत्र के कम-से-कम दो शराब तस्करों की संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया गया है, जिसके बाद से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है