Loading election data...

एके-47 के सप्लायर समेत चार पर कोर्ट में दाखिल हुई अभियोजन स्वीकृति

एके-47 के सप्लायर समेत चार पर कोर्ट में दाखिल हुई अभियोजन स्वीकृति

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 12:20 AM

-कोर्ट में संज्ञान के बिंदु पर 29 को होगी अगली सुनवाई मुजफ्फरपुर.एके 47 जब्ती मामले के आइओ ललन कुमार ने बुधवार को कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ डीएम से मिले अभियोजन की स्वीकृति पेश कर दी. अब चारों आरोपितों पर संज्ञान के बिंदू पर सुनवाई होगी. इसके लिए 29 जुलाई की तिथि तय की गयी है. आइओ ने एके-47 के सप्लायर नागालैंड के दीमापुर से गिरफ्तार अहमद अंसारी, हथियार तस्कर जैंतपुर थाना के पोखरैरा निवासी विकास कुमार, हाजीपुर के अंजानपीर मोहल्ला के सत्यम कुमार और मनकौली गांव निवासी मुखिया भोला राय के पुत्र देवमुणि के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति पेश की है. विशेष पुलिस टीम ने बीते सात मई को रेलवे जंक्शन पर ट्रेन से उतरे विकास और सत्यम को एके-47 में लगने वाले दूरबीन और बट के साथ पकड़ा था. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वह दीमापुर के सप्लायर अहमद अंसारी से हथियार लाकर बेचता है. हाल ही में उसने एक एके-47 दीमापुर से लाया था. जिसे मनकौली में मुखिया के पुत्र देवमुणि से बेचा है.इसके बाद पुलिस ने टीम हथियार बरामदगी के लिए दोनों को साथ में लेकर मनकौली गांव में छापेमारी की. देवमणि की निशानदेही पर उसके घर के पास श्मशान स्थित पुलिया के नीचे छिपाकर रखे गए एके-47 बरामद किया. जिसके मैग्जिन में पांच गोलियां लोड थी. इस तरह तीनों को जेल भेजने के बाद पुलिस टीम दीमापुर निकली. वहां से अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर लाया गया. मामले में आइओ ललन कुमार चारों हथियार तस्करों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version