प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों ने छात्र को पीटकर किया अधमरा

प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों ने छात्र को पीटकर किया अधमरा

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 1:28 AM

-हालत गंभीर, सदर अस्पताल में चल रहा जख्मी छात्र का इलाज-छात्र के पिता ने तीन नामजद व 10 अज्ञात पर थाने में दी शिकायत मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित कोचिंग से पढ़ाई करके निकले छात्र आयुष्मान को प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों ने घेर कर बुरी तरह से पीट दिया. वह अधमरा हो गया. छात्र के चाचा ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो उनपर हमलावर टूट पड़े. जख्मी छात्र आयुष्मान बेला का रहनेवाला है. उसके पिता आनंद सिंह ने इलाज के लिएउसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना के बाबत मिठनपुरा थाने में तीन नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दी गयी है. बेला के रहने वाले आनंद सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनका बेटा आयुष्मान मिठनपुरा के एक प्रतिष्ठित कोचिंग में पढ़ता है. बुधवार दोपहर एक बजे जब कोचिंग की छुट्टी होने के बाद चाचा के साथ स्कूटी से घर के लिए निकला था तभी मिठनपुरा, सदर व गायघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन लड़कों ने अपने 10 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट के दौरान उसके गले से सोने की हनुमानी छीन ली. माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस को सूचना दी गयी. तब जाकर उनके पुत्र की जान बची. जानकारी हो मिठनपुरा में प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों का वर्चस्व कम होने का नाम नहीं ले जा रहा है. कोई भी छात्र अपनी आपसी लड़ाई में प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों को बुलाकर मारपीट करवा दे रहा है. मिठनपुरा पुलिस ऐसे लड़कों पर ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version