वीडियो से करेंगे बाल अधिकारों के प्रति जागरूक
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जन जागरूकता के लिए बनाया है वीडियो
मुजफ्फरपुर.बाल अधिकार, बाल संरक्षण, बाल विवाह निषेध अधिनियम आदि को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली ने कुछ वीडियो बनाये हैं. इससे बच्चों के अधिकार व संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने डीएम को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इन वीडियो के प्रचार-प्रसार के संबंध में अपने स्तर से जिले में जरूरी कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है