25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय वायु सेना में गौरवपूर्ण कॅरियर : फ्लाइंग ऑफिसर

भारतीय वायु सेना में गौरवपूर्ण कॅरियर : फ्लाइंग ऑफिसर

फोटो :: दीपक 10 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमआइटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल व भारतीय वायु सेना की ओर से सत्र 2020-24 के छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को भारतीय वायु सेना के कॅरियर के बारे में अवगत कराने के उद्देश्य से यह आयोजन हुआ. वायु सेना की ओर से फ्लाइंग ऑफिसर अभिषेक कुमार सिंह, सार्जेंट दीपक रावत व सार्जेंट कुंदन कुमार ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. फ्लाइंग ऑफिसर अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय वायु सेना में गौरवपूर्ण कॅरियर है. उन्होंने भारतीय वायुसेना की नौकरी के विभिन्न अवसरों की भी जानकारी दी. सेना में शामिल होने के लिए होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के बारे में भी बताया. नौकरी के बाद सेना की ओर से मिलने वाली सुविधाओं व मेडिकल सुविधा के बारे में जानकारी दी. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कार्यक्रम में अंत तक बनी रही. छात्रों ने भारतीय वायु सेना में कॅरियर से जुड़े कई सवाल भी पूछे. संस्थान के प्राचार्य डॉ मिथलेश झा ने भारतीय वायु सेना से आये सभी अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया. उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों का स्टूडेंट्स केे लिए इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया. संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी दीपक कुमार चौधरी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया. मौके पर संस्थान के वरीय शिक्षक डॉ आरपी गुप्ता, चेतना सागर, मनोज, विजय समेत अन्य माैजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें