रक्सा गांव में बांध टूटने से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाएं

मड़वन प्रखंड के रक्सा गांव के पास पिछले दिन टूटे गंडक नहर के बांध से प्रभावित बगहिया नुनिया टोला, रक्सा व बंगरी गांव के लोगों से सोमवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार मिले और उनकी समस्याएं सुनी़ं

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:12 PM

पूर्व मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं और मदद का आश्वासन दिया मड़वन : प्रखंड के रक्सा गांव के पास पिछले दिन टूटे गंडक नहर के बांध से प्रभावित बगहिया नुनिया टोला, रक्सा व बंगरी गांव के लोगों से सोमवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार मिले और उनकी समस्याएं सुनी़ं वहीं जिला कृषि पदाधिकारी से बात कर शीघ्र प्रभावित इलाकों में किसानों का हुई फसल क्षति का मूल्यांकन कर शीघ्र मुआवजा दिलाने को कहा़ उन्होंने सीओ से रिलीफ कोड के मुताबिक प्रभावित इलाके में क्षतिग्रस्त हुई झोपड़ी को फिर से बनाने के लिए आर्थिक मदद एवं प्रभावित गरीब परिवारों के बीच राहत मुहैया कराने को कहा़ श्री कुमार ने कहा कि इस संबंध में मंगलवार को डीएम से मिलकर पीड़ित किसान एवं गरीब मजदूरों को हरस्तर पर मदद करने की मांग करेंगे़ उन्होंने कहा कि बांध टूटने से इलाके के एक दर्जन से अधिक गांव के किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल की बर्बादी हुई है, मौके पर पूर्व सरपंच मनोज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता इंदल साह, मोहम्मद शमीम, जय किशन कुमार चौहान, अजय चौधरी , राम राय ,अंकेश ओझा ,अरुण राय, राजू सिंह , राजेंद्र राम, सदेव महतो, नीरज साह आदि थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version