ग्रामसभा में भू-धारियों की समस्याओं के उपाय बताये

भूमि सर्वे :: ग्रामसभा में भू-धारियों की समस्याओं के उपाय बताये

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:00 PM

कानूनगो ने प्रपत्र 1 से प्रपत्र 22 तक के बारे में जानकारी दी प्रतिनिधि, मीनापुर विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर रघई पंचायत के प्रावि हरपुर बक्श और विश्वम्भपुर खुटौना स्थित राजकली देवी के दरवाजे पर मुखिया संत कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्रामसभा की गयी. कानूनगो मनीष कुमार ने प्रपत्र 1 से लेकर प्रपत्र 22 तक के बारे में जानकारी दी. सर्वे अमीन माया कुमारी ने भू-धारियों की समस्याएं सुनी और समाधान के तरीकों पर विशेष चर्चा की. मुखिया संत कुमार ने कहा कि सर्वे के लिए बनाये गये नये नियम में बेटा या बेटी को बराबर हक दिया गया है. वंशवृक्ष (वंशावली) में पुत्र व पुत्री का भी नाम अंकित करना होगा. बेटी अगर एनओसी दे देती है तो उसका हिस्सा नहीं बनेगा. मौके पर उपस्थित सरपंच रामजीवन पंडित, पूर्व मुखिया राम एकबाल प्रसाद गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष देवकीलाल सहनी, सतीश चंद्र कुमार, केदार सहनी, राजीव भूषण, वार्ड सदस्या बबिता कुमारी, वार्ड सदस्या कौशल्या देवी सहित अन्य भू-धारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version