पूजा समितियों को बनाना होगा फायर प्रूफ पंडाल
पूजा समितियों को बनाना होगा फायर प्रूफ पंडाल
सूती कपड़ा व स्पार्कलेस लाइट का करें इस्तेमालअग्निशमन मुख्यालय ने समितियों को दिये निर्देश
मुजफ्फरपुर
.दुर्गा पूजा समितियों को फायर प्रूफ पंडाल बनाना होगा. बिहार अग्निशमन मुख्यालय ने कहा है कि पंडाल बनाने में सूती कपड़े व स्पार्कलेस लाइट का इस्तेमाल करें. शहर से लेकर गांवों तक पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है. अधिकांश जगहों पर बांस-बल्ला लगा दिया गया है.पंडालों में अग्नि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो, इसके लिए निर्देश जारी हुए हैं. जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा ने सहायक फायर ऑफिसर विनय सिंह को आदेश दिया है कि पूजा समितियों के साथ बैठक कर गाइडलाइन का पालन कराएं.जिला अग्निशमन विभाग की टीम पंडालों में जाकर फायर ऑडिट करेगी. वहां अग्नि सुरक्षा को लेकर जो भी कमियां सामने आएंगी, उसे संबंधित समिति को बताया जायेगा.
पंडाल में अग्नि सुरक्षा को लेकर ये करें इंतजाम
– फायर रिटायरडेंट सॉल्यूशन में उपचारित किया हुआ सूती कपड़े का पंडाल बनाएं– पंडाल के चारों तरफ कम से कम 4 से 5 मीटर खुला स्थान रखें- पंडाल का निर्माण रेलवे लाइन, बिजली पावर सब स्टेशन, चिमनी या भट्ठा से कम से कम 15 मीटर की दूरी पर हो– पंडाल से बाहर निकलने के लिए रास्ता पांच मीटर से कम चौड़ा न रखें.- पंडाल से बाहर निकलने के लिए कम से कम तीन रास्ते एक-दूसरे के विपरीत बनाएं.
– बिजली की व्यवस्था लाइसेंसधारी ठेकेदारों से ही कराएं.– बिजली के तारों को पोर्सलीन कनेक्टर के माध्यम से जोड़ें.
– बिजली के तार को अच्छे से टेपिंग करें- बिजली कट जाने पर स्पार्कलेस लाइट का प्रयोग करें-अग्निशमन हेतु पानी की आधी मात्रा पंडाल के अंदर और आधी मात्रा पंडाल के बाहर रखें.– हवन कुंड के पास चार बड़े ड्रम में पानी व मग रखें
– रावण दहन की वैसी जगह चुनें, जहां पर्याप्त जगह हो, एक सुरक्षित घेरा भी बनाएंये भी करें व्यवस्था
अमोनिया सल्फेट, बॉरेक्स, एलम , अमोनिया कार्बोनेट, बोरिक एसिड और पानी की समुचित व्यवस्था रखेंक्या नहीं करें-पंडाल के निर्माण में सिंथेटिक व ज्वलनशील सामग्री का प्रयोग नहीं करें.-पंडाल को दीवार अथवा बाउंड्रीवाल से सटाकर न बनाएं.
-पंडाल से बाहर निकलने के रास्ते को बाधित नहीं करें.-पंडाल से सटाकर रसोईघर की स्थापना नहीं करें.
-पंडाल से बाहर निकलने का रास्ता मेहराबदार नहीं बनाएं.-बिजली के जोड़ों व बिजली के तारों को किसी भी दशा में खुला नहीं छोड़ें.
-बिजली की लाइन के नीचे किसी भी दशा में पंडाल न बनाएं.-पंडाल से सटाकर हैलोजन लाइट नहीं लगाएं.
-बिजली की वायरिंग पंडाल से सटाकर नहीं करें.-अग्निशमन कार्य हेतु सुरक्षित पानी का प्रयोग किसी अन्य कार्य के लिए न करें.
-आतिशबाजी का प्रयोग पंडाल के निकट अथवा उसके अंदर न करें.-पंडाल के अंदर तथा निकट धूम्रपान नहीं करें.
आग लगने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
मुजफ्फरपुर अग्निशमन कंट्रोल रूम नंबर : 7485988040,7485988041,06212247222,101जिला नियंत्रण प्रभारी :: 95344640062,9113130035,जिला अग्निशमन पदाधिकारी : 9473191917फायर वूमेन: 9279201629फायर वूमेन:7549839541
फायर वूमेन: 6202065883सब ऑफिसर : 9472807285प्रधान अग्निक : 7903649301फायर मैन : 8210376006फायर मैन : 9135119397फायर मैन : 8709528224
फायर मैन : 7323967761दमकल चालक: 8294111086डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है