उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी शुरू होते ही निगम का पंप हांफने लगा है. इससे विभिन्न मुहल्लों में जलसंकट गहराने लगा है. कई जगह पानी का लेयर नीचे चला गया तो निगम का पंप खराब होने के कारण कई मुहल्लों में पानी नहीं पहुंच रहा है. पिछले तीन दिनों से मालगोदाम पंप खराब होने के कारण करीब दो हजार से अधिक परिवारों को जलसंकट से जूझना पड़ रहा है. पंप खराब होने से जोगिया मठ, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, गुजराती मुहल्ला, बस स्टैंड और माड़ीपुर ओवर ब्रिज के समीप पानी नहीं पहुंच रहा है. पंप खराब की सूचना मिलने के तीसरे दिन बाद भी निगम पंप की मरम्मत नहीं करा पाया. निगम के नलों से सप्लाई बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी में पेयजल के संकट के साथ लोगों को दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है. कई परिवार के लोग बाहर के निजी नलकूपों से जरूरत के लायक दो-चार बाल्टी पानी ही ले पा रहे हैं. हालांकि नगर निगम ने जल संकट वाले इलाकों में रोज दो टैंकर पानी भेज रहा है, लेेकिन इतनी आबादी के लिये यह नाकाफी है. कई परिवार के लोगों का कहना है कि पानी संकट के कारण वे बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं. नहाने और भोजन बनाने में भी परेशानी हो रही है. दूसरे जगह से आखिर कितना पानी ढो कर लाये. तीन दिन हो गये लेकिन निगम अभी तक सप्लाई की व्यवस्था नहीं कर पाया है. घर में पीने के लिये भी नहीं मिल रहा पानी तीन दिन हो गये, सप्लाई का पानी नहीं आ रहा है. पानी नहीं होने के कारण हमलोग परेशान है. दूसरे जगह से दो-तीन बाल्टी पानी ला रहे हैं, लेकिन इतने पानी से क्या होगा. घर में न नहाने के लिये पानी है और न ही खाना बनाने के लिये. आखिर खराब पंप को ठीक करने में निगम को कितना समय चाहिये. पूछने पर कहा जाता है कि पंप बन रहा है, लेकिन कब पंप बनेगा पता नहीं – पिंटू गुजराती, गुजराती कॉलोनी
BREAKING NEWS
Advertisement
तापमान बढ़ते ही हांफने लगा निगम का पंप, कई मुहल्लों में गहराया जल संकट
तापमान बढ़ते ही हांफने लगा निगम का पंप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement