70 करोड़ निवेश के साथ पंजाब की कंपनी फूड पार्क में लगायेगी सरसों तेल की यूनिट

जिले में मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क में सरसों का तेल (मस्टर्ड ऑयल) तैयार करने वाली कंपनी अपनी यूनिट लगाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:35 PM

ललितांशु, मुजफ्फरपुरजिले में मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क में सरसों का तेल (मस्टर्ड ऑयल) तैयार करने वाली कंपनी अपनी यूनिट लगाएगी. बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (बियाडा) पटना की ओर से कंपनी को मेगा फूड पार्क में 15 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है. सरसों का तेल तैयार करने वाली कंपनी पंजाब की है. कंपनी के संदीप कुमार बंसल ने बताया कि फूड पार्क में यूनिट को लेकर 70 करोड़ का निवेश करने की योजना है जिससे 300 से 400 लोगों के लिये रोजगार के अवसर पैदा होंगे. बियाडा के साथ कंपनी की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही फूड पार्क में यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जतायी गयी है.

कंपनी का देश भर में 1700 करोड़ का कारोबार

कंपनी के संदीप कुमार बंसल ने बताया कि प्राइवेट लिमिटेड उनकी कंपनी का लगभग 1700 करोड़ रुपये के वार्षिक कारोबार के साथ एक बढ़ता हुआ उद्यम है. हम विभिन्न क्षेत्रों में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करके पूरे भारत में अपने परिचालन का विस्तार कर रहे हैं. आने वाले दिनों में मुजफ्फरपुर में तैयार सरसों का तेल राज्य से लेकर देश अलग-अलग क्षेत्रों में एक्सपोर्ट होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version