नगर कीर्तन में पंजाब का बैंड, यूपी की गतका पार्टी ने दिखाये हैरतअंगेज करतब
रमना गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया. सड़क झाड़ू से साफ कर रहे थे.
-रमना गुरुद्वारा से शुरू हुआ कीर्तन, फूलों से सजी गुरु की पालकी-शहीदी पर्व पर हुआ आयोजन, सीतापुर से आयी थी गतका पार्टी
मुजफ्फरपुर.
शहीदी पर्व के दूसरे दिन गुरुवार को घोड़े व बैंड-बाजा के साथ रमना गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया. इसमें सबसे पहले सड़क को कुछ लोग झाड़ू से साफ कर रहे थे. इसके बाद पानी का छिड़काव किया जा रहा था. बैड-बाजा के साथ महिला व पुरुष सभी कीर्तन करते चल रहे थे. पंजाब से विशेष रूप से आया बैंड, लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. नगर कीर्तन में सिधौली सीतापुर से आये दीप खालसा गतका पार्टी ने विभिन्न करतब दिखाये. गतका पार्टी ने नगर कीर्तन में तलवारबाजी, आग के गोले से खेलना सहित बदन पर ट्यूबलाइट फोड़े. बर्फ की सिल्लियों के जरिये कई करतब दिखाये गये. नगर कीर्तन में सबसे पीछे गुरु महाराज की पालकी थी, जिसे फूलों से सजाया गया था. इस पर गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे. कीर्तन में शहर के रॉकी सिंह, मनवीर सिंह, महेंद्रजीत सिंह, विकास सिंह, पॉपींदर सिंह, सोनू पंच प्यारे के रूप में साथ चल रहे थे. यात्रा छोटी कल्याणी, मोतीझील, कंपनीबाग, सूतापट्टी, सरैयागंज व सर्राफा बाजार होते हुए कंबल साह मजारा रोड पहुंची. वहां से वापस गुरुद्वारा पहुंची.सूतापट्टी में नगर कीर्तन का स्वागत
सूतापट्टी में नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया. गुरुद्वारा पहुंचने के बाद शाम में यहां दीवान सजा, जिसमें पटियाला से भाई जसकरण सिंह, लुधियाना से भाई तरणवीर सिंह बब्बी व उत्तराखंड से फतेहजीत सिंह भजन-कीर्तन किया. नगर यात्रा में गुरुद्वारा के अध्यक्ष गुरुजीत सिंह साईं, पंजाब सिंह, सरदार जितेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, सन्नी सिंह, मंजीत कौर, जसवीर कौर, सतनाम कौर व नीना कौर प्रमुख रूप से शामिल थीं. गुरुद्वारा में शुक्रवार को भी दीवान सजेगा व शाम में अखंड पाठ की समाप्ति होगी. इसके बाद गुरु महाराज की आरती की जायेगी. फिर गुरु का लंगर बंटेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है