पूर्णिया पुलिस ने तनिष्क शो रूम में हुए 3.70 करोड़ के सोना लूटकांड में अहियापुर व बोचहा में की छापेमारी
पूर्णिया पुलिस ने तनिष्क शो रूम में हुए 3.70 करोड़ के सोना लूटकांड में अहियापुर व बोचहा में की छापेमारी
फरार सोना लुटेरा पंडित उर्फ विष्णु का मिला था टावर लोकेशन
पुलिस लूटकांड में अबतक 12 लुटेरों को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल
मुजफ्फरपुर.
पूर्णिया पुलिस ने तनिष्क शो रूम से हुए 3.70 करोड़ रुपये की सोना लूट में फरार चल रहे अपराधी पंडित उर्फ विष्णु की गिरफ्तारी को लेकर अहियापुर व बोचहां में मंगलवार को छापेमारी की है. कुख्यात लुटेरा पंडित उर्फ विष्णु का तनिष्क शो रूम के अंदर में सोना लूटते हुए पुलिस के पास सीसीटीवी मौजूद है. पूर्णिया के खजांची थाने के थानेदार शशि कुमार भगत के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम पंडित उर्फ विष्णु के मुजफ्फरपुर जिले में सभी संभावित ठिकाने पर रेड की है. लेकिन, देर शाम तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पूर्णिया पुलिस का कहना है कि मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर रेड की जा रही है. फरार अपराधी पंडित उर्फ विष्णु का अहियापुर व बोचहां दोनों थाना क्षेत्र में लोकेशन मिला था जहां पुलिस टीम ने रेड मारी है. हालांकि, उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.जानकारी हो कि पूर्व में तनिष्क लूटकांड का खुलासा करते पूर्णिया एसपी ने बताया था कि अब तक 12 अपराधी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. इनमें पहले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें राहुल श्रीवास्तव, बमबम यादव, अभिमन्यु सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, आनंद झा, कुंदन कुमार एवं पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कलियाचक का सनाउल शेख शामिल हैं. ये सातों अपराधी सहयोगी व लाइनर की भूमिका में शामिल थे, जबकि अभी विभिन्न जिलों में गिरफ्तार किये गये पांच में से चार अपराधी शोरूम में घुसकर घटना को अंजाम दिया था, जबकि पांचवां गिरफ्तार अपराधी शम्मी आनंद ने घटना को अंजाम देकर फरार अपराधियों को पैसे से सहयोग कर रहा था. एसपी ने बताया कि कुल छह अपराधी शोरूम में घुसकर घटना को अंजाम दिया था. इनमें चार पकड़े गये. शेष दो की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
कुख्यात सोना लुटेरा प्रशांत गौरव पटना से हुआ था गिरफ्तार
सात अपराधियों को जेल भेजने के बाद दूसरी बार में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें मुजफ्फरपुर का रहनेवाला कुख्यात सोना लुटेरा प्रशांत गौरव भी शामिल था. एसपी ने बताया था कि घटना को अंजाम देने वालों में शामिल प्रशांत गौरव की गिरफ्तारी पटना के निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई. प्रशांत गौरव सड़क हादसे में घायल हो गया था. इसके अलावा बिट्टू कुमार पासवान को मुजफ्फरपुर से एवं अंकुश उर्फ विष्णु को डेहरी ऑन सोन से एसटीएफ मुजफ्फरपुर एवं रोहतास पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया.जबकि सोनू झा की गिरफ्तारी सहरसा पुलिस के सहयोग से किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है