ऑटो रुकवा कर महिला कर्मी से पर्स व मोबाइल लूटा
ऑटो रुकवा कर महिला कर्मी से पर्स व मोबाइल लूटा
-बाइकर्स गैंग ने रामदयालु गोलंबर पर की वारदात मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु गोलंबर के समीप बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने बिजली कंपनी की महिला कर्मी आरती कुमारी का पर्स लूट लिया. वारदात तब हुई जब भगवानपुर स्थित पश्चिमी सब डिवीजन स्थित कार्यालय से वह अतरदह के लिए आ रही थी. पर्स में उसका मोबाइल फोन व 11 हजार 600 रुपये थे. आरती ने रविवार को थाने में लिखित आवेदन सौंपा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आरती समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव की रहनेवाली हैं. वह पश्चिमी सब डिवीजन कार्यालय के हेल्पलाइन कार्यालय में कार्यरत है. शनिवार शाम पांच से छह बजे के बीच वह ऑटो से अतरदह स्थित अपने डेरा लौट रही थीं. इस बीच भगवानपुर गोलंबर पर बाइक से आये दो अपराधियों ने ऑटो रुकवा कर उसके हाथ से पर्स व मोबाइल झपट लिया. वह शोर मचातीं, तब तक बदमाश भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है