मोतीझील में पर्स चोरी, पुलिस अफसर मदद की बजाय टरकाने लगे
मोतीझील में पर्स चोरी, पुलिस अफसर मदद की बजाय टरकाने लगे
खरीदारी करने पहुंचीं नीलम के साथ हुई वारदात मुजफ्फरपुर. मोतीझील में खरीदारी करने आयीं नीलम देवी का पर्स बदमाशों ने भीड़ में उड़ा लिया.वह छठ के लिए बच्चों का कपड़ा खरीदने आयी थीं. पर्स में 2700 कैश व सोने का ढोलना था. पर्स गायब होने के बाद वह रोते-रोते थाने पहुंचीं. पुलिस को लेकर लिखित शिकायत दी. लेकिन, ओडी पदाधिकारी ने संजीदगी नहीं दिखायी. उसको कहा कि शेरपुर में तुम ऑटो में बैठी हो, वहां पर जाकर मामले की लिखित शिकायत दो. थाने के बाहर महिला काफी देर तक रोती रही. इसके बाद ओडी पदाधिकारी गश्ती पुलिस को फोन कर मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे आने को बोले. महिला को पदाधिकारी का नंबर देकर बोला कि वहां जाओ. पुलिस पहुंच गयी है. नीलम ने बताया कि वह शेरपुर माई स्थान के पास रहती हैं. शनिवार दोपहर ऑटो पकड़ कर मोतीझील पहुंची. तब तक हाथ में पर्स था. वह खरीदारी के लिए दुकान जा रही थी, इसी दौरान पर्स उड़ा लिया गया. इसमें 2700 कैश व एक सोना के गले का सेट था. वह बेटे के लिए कपड़ा खरीदने आयीं थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है