24 घंटे से पीडब्ल्यूडी पंप खराब, माड़ीपुर, मझौलिया इलाके में पानी संकट
24 घंटे से पीडब्ल्यूडी पंप खराब, माड़ीपुर, मझौलिया इलाके में पानी संकट
:: सोमवार की देर रात को चालू किया गया पंप, मंगलवार की सुबह से होगी नियमित आपूर्ति वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के माड़ीपुर स्थित पीडब्ल्यूडी पंप के 24 घंटे से अधिक समय से पानी आपूर्ति ठप होने के कारण माड़ीपुर, चक्कर मैदान व मझौलिया इलाके में पेयजल संकट गहरा गया है. भीषण गर्मी व धूप में लोग काफी परेशान हैं. बताया जाता है कि पंप में आयी तकनीकी खराबी के कारण रविवार से ही इलाके में पेयजल संकट हो गया है. सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम पंप की मरम्मत में जुट गयी. सोमवार की देर रात पंप को ठीक कर चालू कर दिया गया है. नगर निगम की तरफ से बताया गया है कि मंगलवार की सुबह से पानी की आपूर्ति पूर्व की तरह ही होगी.
बता दें कि पीडब्ल्यूडी पंप से माड़ीपुर, चक्कर मैदान, बटलर रोड, मझौलिया रोड सहित आसपास के मोहल्ले में पानी की आपूर्ति होती है. पीडब्ल्यूडी व सर्किट हाउस के पाइपलाइन के इंटरकनेक्ट होने के कारण दोनों पंप के एक साथ चलने से पानी की आपूर्ति बेहतर ढंग से होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है