पॉलिटेक्निक में जांची जाएगी निर्माण कार्य की गुणवत्ता
पॉलिटेक्निक में जांची जाएगी निर्माण कार्य की गुणवत्ता
कंसल्टेंसी सेंटर के रूप में पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेजों को विकसित करने की तैयारीइनके संस्थान को मिलेगी आर्थिक मदद, जारी होने वाली रिपोर्ट की रहेगी विश्वसनीयता
मुजफ्फरपुर.
पॉलिटेक्निक संस्थानों को आत्मनिर्भर बनाने और इसे कंसल्टेंसी सेंटर के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से विभाग ने निर्देश दिया है. अब पॉलिटेक्निक संस्थान में निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची जायेगी. इससे संस्थान को आर्थिक मदद भी मिलेगी और इन कार्यों में छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा को धरातल पर भी उतार पायेंगे. जिले के नया टोला स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक व बेला स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में कंसल्टेंसी सेंटर शुरू करने की कवायद हो रही है. नया टोला स्थित राजकीय पाॅलिटेक्निक का इंस्टीट्यूट डेवलपमेंट सोसाइटी के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शीघ्र कंसल्टेंसी सेंटर के शुरू होने की उम्मीद है. कंसल्टेंसी सेंटर में भवन निर्माण से पूर्व मिट्टी की जांच, निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की जायेगी. इसके लिए उपकरण की भी खरीदारी होगी. यह कंसल्टेंसी सिविल विभाग के तहत संचालित किया जायेगा. कंक्रीट व पानी की जांच के लिए भी उपकरण खरीदे जाएंगे. विभाग की ओर से इसको लेकर रेट चार्ट भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसी के अनुसार कंसल्टेंसी का संचालन किया जायेगा. यहां से मिलने वाली रिपोर्ट की गुणवत्ता व विश्वसनीयता होगी. साथ ही बाजार से कम कीमत पर यहां परामर्श और जांच होगी. ऐसे में इससे प्राप्त होने वाली राशि को संस्थान के विकास कार्यों पर खर्च किया जायेगा.================राजकीय पॉलिटेक्निक में बनेगी मैकेनिकल लैब
मुजफ्फरपुर.
नयाटोला स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रिकल लैब बनेगी. इसको लेकर डिपार्टमेंट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन की ओर से प्रक्रिया शुरू की गयी है. लैब के लिए उपकरणों की खरीदारी के लिए निविदा निकाली गयी है. 27 नवंबर से पहले निविदा जमा कर सकते हैं. संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तहत शुरू होने वाले कंसल्टेंसी सेंटर के लिए भी उपकरणों की खरीदारी की जानी है. टेंडर में इसे भी शामिल किया गया है. अन्य विभागों में भी लैब की स्थापना की जानी है. इसको लेकर विभाग के स्तर से कवायद चल रही है. प्राचार्य की ओर से जारी टेंडर में कहा गया है कि 27 नवंबर को संध्या चार बजे तक टेंडर भरा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है