इ. शिक्षाकोष पोर्टल पर उपलब्ध कराया जायेगा अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्नपत्र

इ. शिक्षाकोष पोर्टल पर उपलब्ध कराया जायेगा अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्नपत्र

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 7:50 PM
an image

:: पहली से आठवीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 से 24 सितंबर तक चलेगी

:: प्रश्नपत्रों में पहली बार की गयी है लर्निंग आउटकम की कोडिंग

———————————-

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले के सरकारी स्कूलों में 18 से 24 सितंबर तक पहली से आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा ली जायेगी. इसकाे लेकर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे गये पत्र में परिषद की ओर से परीक्षा को लेकर दिशानिर्देश दिये गये हैं. कहा गया है कि पहली और दूसरी कक्षा की परीक्षा मौखिक होगी. इसके लिए परिषद की ओर से इ. शिक्षाकोष पोर्टल पर ही प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए लिखित परीक्षा होगी. इसको लेकर प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका परिषद की ओर से 10 सितंबर तक हर हाल में विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. दाे पालियों में परीक्षा ली जायेगी. कहा गया है कि इस अर्द्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर ही शिक्षकों का भी मूल्यांकन किया जायेगा कि कक्षाओं ने उन्होंंने बच्चों को क्या पढ़ाया. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दाेपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दाेपहर 1 बजे से 3 बजे तक चलेगी. 20 सितंबर काे सभी स्कूलाें में सह-शैक्षिक गतिविधियाें का अवलाेकन किया जायेगा.

पैरेंट टीचर मीट के बाद उत्तर पुस्तिकाएं घर ले जा सकेंगे बच्चे :

परीक्षा समाप्ति के बाद 26 से 30 सितंबर के बीच कॉपियों की जांच का कार्य पूरा कर लेना है. इसके बाद परिणाम तैयार करने कर विद्यायों में पांच अक्टूबर काे अभिभावक- शिक्षक संगाेष्ठी का आयोजन किया जायेगा. इसमें बच्चाें की प्राेग्रेस रिपाेर्ट पैरेंट्स काे दी जायेगी. साथ ही मूल्यांकित कॉपी भी बच्चों को दी जायेगी. इसे वे घर ले जा सकेंगे. जिन बच्चों का प्रदर्शन खराब होगा, अर्थात उन्हें यदि ग्रेड- सी, डी या ई प्राप्त होता है तो उनके लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version