20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीडीएम कॉलेज में बीएड कोर्स में शिक्षकों की नियुक्ति पर उठ रहे प्रश्न

एमडीडीएम कॉलेज में बीएड कोर्स में शिक्षकों की नियुक्ति पर उठ रहे प्रश्न

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में संचालित बीएड कोर्स में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इसपर सवाल उठने लगे हैं. दो वर्ष पूर्व जहां 12 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया था. वहीं विभागाध्यक्ष समेत तीन पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया. शुक्रवार को इसपर नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में साक्षात्कार लिया गया. अब सवाल यह उठ रहा है कि 2022 में निकाले गये विज्ञापन और वर्तमान विज्ञापन के बीच की इस अवधि में शेष शिक्षकों ने किस आधार पर अपनी अर्हता पूर्ण कर ली. एनसीटीइ ने 237वीं बैठक में बीएड कोर्स में की गयी शिक्षकों की नियुक्ति पर सवाल उठाया था. कहा था कि ये बीएड कोर्स में अध्यापन के लिए निर्धारित मानदंड को पूरा नहीं करते. इसके बाद भी इसपर निर्णय नहीं लिया गया तो 2022 में एनसीटीइ की 274वीं बैठक में इसी को आधार बनाते हुए बीएड कोर्स के संचालन पर रोक लगा दी गयी. इसके बाद कॉलेज की ओर से 12 पदों पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया गया था.बताया जा रहा है कि इस विज्ञापन के बाद शिक्षक कोर्ट चले गये थे. इस कारण नियुक्ति की प्रक्रिया में विलंब हुआ. अब उन नौ शिक्षकों के पद जिसपर एनसीटीइ ने आपत्ति जतायी थी. उसपर बिना साक्षात्कार या नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण किये ही उसे स्वीकृत मान लिया गया है. साथ ही तीन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया हाे रही है. —- एनसीटीइ की ओर से रिक्त पदों पर नियुक्ति होने पर मान्यता बहाल करने की बात कही गयी थी. इसी आलोक में बीएड कोर्स में नियुक्ति के लिए शुक्रवार को साक्षात्कार लिया गया. प्रो डीसी राय, वीसी, बीआरएबीयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें