प्रारंभिक प्रतियोगिता के सवाल रहे आसान, समय रहते कर लिये

प्रारंभिक प्रतियोगिता के सवाल रहे आसान, समय रहते कर लिये

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 8:26 PM
an image

-सिविल कोर्ट के लिए लिपिक की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

-13,892 अभ्यर्थी थे आवंटित, दो पालियों में कराया गया पेपर-पेपर से सिविल कोर्ट में लिपिक पद पर की जायेगी नियुक्ति

मुजफ्फरपुर.

22 केंद्रों पर दो पालियों में सिविल कोर्ट में लिपिक के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा करायी गयी.सिविल कोर्ट की निगरानी में यह परीक्षा ली गयी. प्रश्नपत्र भी सिविल कोर्ट के ही स्ट्रांग रूम में रखे गये थे.पहली पाली की सुबह 10 से दोपहर 12 व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से चार बजे तक हुई. परीक्षा को लेकर 13,892 अभ्यर्थी आवंटित थे. पहली पाली के लिए सुबह 8.30 से 9.30 तक और दूसरी पाली के लिए 12.30 से 1.30 तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कराया गया. इसके बाद पहुंचे अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे सके.कई अभ्यर्थियों ने बताया कि शहर में जाम के कारण समय से केंद्र तक नहीं पहुंच सके. केंद्र में प्रवेश से पूर्व कई स्तर पर फ्रिस्किंग हुई. इसको लेकर महिला व पुरुष पुलिसबल की तैनाती रही. केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी, न्यायिक अधिकारी भी तैनाती रहे.

दो घंटे में 90 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के देने थे जवाब

जिला स्कूल केंद्र से परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि दो घंटे की परीक्षा में 90 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर देना था. इसमें भाषा के विषय हिंदी-अंग्रेजी के 20-20, गणित व रिजनिंग के 10-10, कंप्यूटर साइंस व जीएस के 15-15 प्रश्न पूछे गये थे. कंप्यूटर साइंस के कुछ प्रश्नों का स्तर मॉडरेट था.अन्य विषयों के प्रश्न आसान थे. अभ्यर्थी विशाल रंजन, सुकेश, प्रिया झा आदि ने बताया कि निगेटिव मार्किंग नहीं होने से सभी प्रश्नों का उत्तर दे दिया. अधिकतर परीक्षार्थियों ने समय से पहले ही प्रश्नों को हल कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version