20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ 75 लाख के फ्रॉड में बैंक व कारोबारी से पूछताछ को सवाल तैयार

एक करोड़ 75 लाख के फ्रॉड में बैंक व कारोबारी से पूछताछ को सवाल तैयार

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कांटी थाना क्षेत्र के विशुनदत्तपुर निवासी मेन्स फैशन दुकान के संचालक प्रभात कुमार के करंट अकाउंट से एक करोड़ 75 लाख रुपये का फ्रॉड की जांच साइबर थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है. साइबर डीएसपी सीमा देवी ने कारोबारी व बैंक के प्रबंधन दोनों से अलग- अलग पूछताछ कर चुकी है. दोनों खुद को सही बता रहे हैं. लेकिन, इस फ्रॉड में किसी भूमिका संदेहास्पद है इसका पता लगाने के लिए साइबर थाने की पुलिस दोनों को आमने- सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. इसके लिए सवाल तैयार किया जा रहा है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में बैंक के अधिकारियों ने बताया है कि वह अकाउंट खोलने के साथ ही करंट अकाउंट का किट कारोबारी को दे दिया था. झारखंड में साइबर अपराधियों को आशंका जाहिर की है. वहीं, कारोबारी का कहना है कि उसका करंट अकाउंट खोला गया लेकिन, उसको किट नहीं दिया गया है. इसके बाद खाते से एक करोड़ 75 लाख रुपये का लेन- देन हो गया.

जानकारी हो कि साइबर थाने में मेन्स फैशन के संचालक प्रभात कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया है कि 16 अक्टूबर 2023 को कांटी के ही सोनबरसा गांव के रहने वाले मयंक मोहन ने बताया कि उनके गांव में गिरधर पांडेय के दुकान पर खाता खोला जा रहा है. वहां जब जब पहुंचा तो आइसीआइसीआइ गोलाा रोड की कर्मी निधि कुमारी के द्वारा उसका दो खाता खोला गया. इसके लिए उससे दो आधार व दो ओटीपी भी लिया गया. उसको बचत खाता का किट व 50 हजार रुपये का चेक दिया गया. लेकिन, उसको करंट अकाउंट का ना ही किट और ना चेक दिया गया. खाता खुलने के दो दिन बाद मयंक मोहन ने कहा कि मुजफ्फरपुर चलकर गोला रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में जाकर करंट खाता के कागजात पर साइन करना है. वहां जाकर साइन भी किया. उसको बताया गया कि दो से तीन दिनों में खाता खुल जाएगा तो फोन से बता देंगे. 20 अक्टूबर 2023 को जब वह आइसीआइसीआइ बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करके अपने खाते का विवरण जानने के लिए ब्रांच का फोन नंबर लेकर कॉल किया तो रिचा शर्मा नामक कर्मी फोन उठायी लेकिन वह कुछ भी जानकारी नहीं दी. 26 अक्टूबर 2023 को वह अपने निजी काम से दिल्ली चले गए. 31 अक्टूबर 2023 को मेन्स फैशन दुकान पर आइसीआइसीआइ बैंक के कई कर्मचारी पहुंचे पूछताछ करने लगे की प्रभात कुमार कहां है. लेकिन, किसी बैंककर्मी ने उनके मोबाइल पर कॉल नहीं किया. पड़ोस के दुकानदारों से पता चला कि आपके खाते से फ्रॉड हुआ है. तब वह रिचा शर्मा व निधी कुमारी से मोबाइल पर बात की और जानकारी लेने के बाद उनको कहा कि खाता को लॉक कर दे दिल्ली से लौटने के बाद आपसे मिलता हूं. बैंक से मेंस फैशन के लेटर पेट पर पूरे खाते का विवरण लिख कर दिया. पता चला कि एक करोड़ 75 लाख रुपये का उसके खाते से फ्रॉड हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें