11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरबीटीएस गर्वमेंट होम्यो मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, यूजीसी के आदेश पर जांच शुरू

Ragging in RBTS Government Homoeo Medical College

आरबीटीएस गर्वमेंट होम्यो मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, यूजीसी के आदेश पर जांच शुरू

सीनियर छात्र ने अलग-अलग नंबर से फोन कर जूनियर को दी धमकी, पीड़ित छात्र ने एंटी रैगिंग सेल में की शिकायत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एमआइटी के बाद अब राय बहादुर टुनकी साह गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है. सीनियर छात्र की ओर से जूनियर को अलग-अलग नंबर से फोन कर धमकी दी गयी. लगातार प्रताड़ित होने के बाद जूनियर छात्र ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के एंटी रैगिंग सेल को मामले से अवगत कराया. साथ ही न्याय की गुहार लगायी. यूजीसी के एंटी रैगिंग सेल ने छात्र की शिकायत और भेजे गये साक्ष्यों के आधार पर कॉलेज के प्राचार्य को मामले से अवगत कराया. साथ ही रैगिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने और एंटी रैगिंग कमेटी से जांच करा रिपोर्ट भेजने को कहा है. सेल की ओर से की गयी जांच के क्रम में पीड़ित छात्र की शिकायत प्रथम दृष्टया सही पायी गयी है. अब एंटी रैगिंग सेल की बैठक में मामले को रखा जायेगा. कॉलेज की ओर से इसकी जानकारी एंटी रैगिंग सेल से जुड़े सदस्यों को भी दी गयी है.

बिना कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप :

पीड़ित जूनियर छात्र ने कहा है कि सीनियर की ओर से उसे कई बार प्रताड़ित किया गया. सीनियर ने अलग-अलग नंबर से और बाद में वाट्सएप कॉल के माध्यम से गाली दी, जबकि उसने कोई गलती नहीं की थी. इससे आहत होकर उसने मामले से एंटी रैगिंग सेल को अवगत कराया. कॉलेज के प्राचार्य डाॅ कुमार रवींद्र सिंह ने बताया कि यूजीसी की ओर से रैगिंग होने की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल ने मामले को गंभीरता से लिया है. सेल इसे देख रही है. दोष साबित होने पर आरोपित छात्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें