राहुल इंडोनेशिया की चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के कोच बने
राहुल इंडोनेशिया की चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के कोच बने
मुजफ्फरपुर. इंडोनेशिया में होनेवाली पांचवीं ऐशियन सवात् चैंपियनशिप के लिए राज्य सवात् संघ बिहार के सचिव शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है. इनके नेतृत्व में साउथ ऐशियन सवात् चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने 19 मेडल जीते थे. इनका चयन होने से बिहार से भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ियों का उत्साह और भी बढ़ गया. बताया कि पूरे भारत से आठ खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ है. जिसमें चार खिलाड़ी सिर्फ बिहार से है, शेष बंगाल, हिमाचल व हरियाणा से है. इनके चयन होने पर राष्ट्रीय सवात् संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह विंजरावत, सचिव परमजीत कौर, अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सुनील, सदस्य सूरज पंडित, नितेश, उपासना आनंद, प्रियंका सिंह, सूबेदार चंद्र प्रकाश समेत सभी खिलाड़ी व पदाधिकारियों ने बधाई दी है. यह जानकारी कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है