मुजफ्फरपुर. 8 से 12 फरवरी तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छठवीं ऐशियन सवात् चैंपियनशिप होगी. राष्ट्रीय सवात् संघ के द्वारा सवात् संघ बिहार के सचिव शिहान राहुल श्रीवास्तव को भारतीय टीम का कोच बनाया है. बांग्लादेश में आयोजित चैंपियनशिप में देश को पदक दिलाया था. कोच के तौर पर इनके नेतृत्व में 40 से ज्यादा पदक खिलाड़ियों ने जीते हैं. राष्ट्रीय सवात् संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह विंजरावत, सचिव परमजीत कौर,राज्य संघ के मुख्य संरक्षक शिवचंद्र राम, अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव, सुनील कुमार, आशिफ अनवर, कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम आदि ने बधाई दी है. यह जानकारी कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है