कोढ़ा गिरोह के शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर लॉज व रेस्ट हाउस में छापेमारी
कोढ़ा गिरोह के शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर लॉज व रेस्ट हाउस में छापेमारी
मुजफ्फरपुर.
बीबीगंज में महिला से चेन स्नेचिंग करने में गिरफ्तार कोढ़ा गिरोह के अपराधी लखन यादव से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके रविवार को जेल भेज दिया. उसके गिरोह के शातिरों को शहर से सटे लॉज व रेस्ट हाउस में छिपे होने की आशंका पर देर रात छापेमारी की गयी है. इस दौरान सदर व अहियापुर, मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर, ब्रह्मपुरा समेत एक दर्जन से अधिक लॉज व रेस्ट हाउस में छापेमारी की गयी है. वहां रहने वाले लोगों के आधार कार्ड का सत्यापन किया गया है. पुलिस ने दो संदिग्ध लड़के को थाने लाकर उनसे पूछताछ किया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान कोढ़ा गिरोह के शातिर का कहना था कि वे लोग ट्रेन से आते हैं, शहर में किसी जगह से बाइक चोरी करते हैं, फिर उससे घूम- घूमकर चेन व कैश छिनतई की वारदात को अंजाम देते हैं. इसके बाद जंक्शन के पार्किंग या किसी सुनसान जगह पर गाड़ी खड़ी करके फरार हो जाते हैं. हालांकि, शहर से सटे ग्रामीण इलाके में लॉज व किराये पर कमरा लेकर कोढ़ा गिरोह के शातिरों के छिपे होने की आशंका पर पुलिस टीम रेड कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है