लोन देने के नाम पर कमीशन लेने का आरोप लगा कर राेड किया जाम

लोन देने के नाम पर कमीशन लेने का आरोप लगा कर राेड किया जाम

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 10:05 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

लोन देने के नाम पर कमीशन लेने का आरोप लगाते हुए जीविका दीदियों ने सड़क जाम कर दिया. जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति झपहां की दीदियों ने ग्रुप के हेड पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन कर रही दीदियों ने आरोप लगाया है कि यह रिश्वतखोरी का मामला 18 माह से है. जीविका दीदियों द्वारा करीब एक घंटा सड़क जाम किया गया. मुजफ्फरपुर सीतमढ़ी रोड को जाम कर दिया. जिसके कारण सीतामढ़ी रोड में डेढ़ घंटे तक राहगीर जाम में फंसे रहे. कई एंबुलेंस भी इस दौरान फंसी रहीं. सड़क जाम की सूचना पर झपहां ओपी की पुलिस पहुंची. पुलिस ने जीविका दीदियों को समझा बुझाकर शांत कराया. आक्रोशित जीविका दीदियों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ लिखित आवेदन देने के लिए कहा. इसके बाद प्रदर्शन कर रही जीविका दीदियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने अहियापुर थाने में शिकायत की. इधर, ब्रांच की ओर से थाने में झूठे मामले होने को लेकर आवेदन देने की कवायद की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version