राजधानी एक्सप्रेस से विदेशी सुपारी व न्यूट्रिएंट्स फूड प्रोडक्ट जब्त

राजधानी एक्सप्रेस से विदेशी सुपारी व न्यूट्रिएंट्स फूड प्रोडक्ट जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 1:06 AM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर आरपीएफ व कस्टम विभाग की ओर से चले संयुक्त ऑपरेशन के तहत राजधानी एक्सप्रेस से 5 बोरा विदेशी सुपारी व 2 बोरा न्यूट्रिएंट्स फूड प्रोडक्ट पकड़ा गया. शाम के समय गाड़ी संख्या-20503 डिब्रूगढ़ नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर प्लेस हुई. जिसके एसएलआर को वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में खोलकर चेक किया गया. जिसमें पीडब्ल्यू बिल संख्या (288704 व 288701) के अनुसार दिमापुर से नयी दिल्ली के लिए बुक किए गए कुल 5 बोरा विदेशी सुपारी, वजन लगभग 298 किलो मिला. वहीं 2 बोरा म्यांमार का बना हुआ न्यूट्रिएंट्स फूड प्रोडक्ट जब्त किया गया. जिसका वजन लगभग 169 किलो था. जब्त विदेशी सुपारी व फूड प्रोडक्ट की कुल अनुमानित कीमत 2,12,460 रुपये आंकी गयी. जब्त सामान को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग अपने साथ ले गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में अभियान के दौरान गोकुलेश पाठक, जय जयराम सिंह, सुभाष कुमार साहू व मनीष कुमार निरीक्षक कस्टम मुजफ्फरपुर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version