मिनी गन फैक्ट्री चलाने के सरगना मो. मौदीन के ठिकाने पर रेड, हुआ अंडरग्राउंड

मौदीन के ठिकाने पर रेड

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 9:11 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना के मझौलिया में घर में मिनी गन फैक्ट्री चलाने का मास्टरमाइंड मो. मौदीन के ठिकाने को ट्रेस करने में जिला पुलिस की विशेष टीम जुटी हुई है. पुलिस ने उसके करीबी रिश्तेदार व परिचित के ठिकाने पर भी दबिश बनाना शुरू कर दिया है. फिलहाल वह गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार देर शाम तक माड़ीपुर, गोबरसही, भगवानपुर, कांटी के सदातपुर और चंदवारा इलाके में छापेमारी की है. लेकिन, वह पकड़ में नहीं आ सका है. पुलिस मिनी गन फैक्ट्री को पकड़ने के बाद इसके पूरे नेटवर्क को ट्रेस करने में जुटी है. पुलिस यह जानना चाह रही है कि वह जिले मेें किस- किस आपराधिक गिरोह को हथियार सप्लाई करता था इसकी भी जानकारी जुटायी जा रही है. जानकारी को कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया वार्ड नंबर चार में मो. मौदीन के घर में मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गयी थी. उसने अपने घर के दीवान पलंग के अंदर में एक देसी कट्टा, मारी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार और उसका पार्ट्स बरामद किया था. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने मास्टरमाइंड मो. मैदीन के पुत्र मो. चुनचुन उर्फ उमर को गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. वह मास्टरमाइंड मो. मौदीन की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version