कोढ़ा गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए देवघर समेत झारखंड के कई जिलों में छापेमारी
कोढ़ा गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए देवघर समेत झारखंड के कई जिलों में छापेमारी
– सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज में महिला से चेन छिनतइ के दौरान गिरफ्तार हुआ था एक शातिर
-उसने कई साथियों के बारे में दी थी जानकारीमुजफ्फरपुर.
शहर में छिनतइ की घटनाओं को आंजाम देने वाले कोढ़ा गिरोह के शातिरों की तलाश में मंगलवार को जिला पुलिस की विशेष टीम ने देवघर समेत झारखंड के कई जिलों में छापेमारी की. हालांकि, गिरोह से जुड़ा कोई शातिर पुलिस टीम की गिरफ्त में नहीं आ सका. बीबीगंज में महिला से चेन छिनतइ के दौरान सदर थाना क्षेत्र से पकड़े गये कोढ़ा गिरोह के शातिर लखन यादव ने अपने कई साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो झारखंड के देवघर व अन्य कई जिलों में भी इस गिरोह के सदस्यों की सक्रियता मिली है. सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि गिरोह के शातिरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम ने देवघर समेत झारखंड के कई जिलों में छापेमारी की है. पुलिस ने शहर के विभिन्न लॉज और रेस्ट हाउस में भी दो दिन पूर्व छापेमारी की थी. अधिक कीमत लेकर इन शातिरों को यहां पराश्रय देने की आशंका थी.नवयुवकों को पैसे का लालच देकर फांस रहा गिरोह
कोढ़ा गिरोह में छिनतइ व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने में अक्सर युवाओं को शामिल किया जा रहा है. गिरोह के शातिर के पकड़े जाने पर उसने पुलिस को बताया है कि इसमें बाइक चलाने से लेकर छिनतइ करने वाले सदस्य भी युवा होते हैं. उन्हें पैसे का लालच और अन्य प्रलोभन देकर गिरोह का सदस्य बनाया जाता है. बाइक चलाने का इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाता है ताकि विषम परिस्थिति में भी ये वहां से आसानी से निकल सकें. बता दें कि जिले के विभिन्न इलाकों में कोढ़ा गिरोह के बदमाश सक्रिय हैं और लगातार महिलाओं से चेन छिनतइ की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है