पेट्रोल पंप लूटकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
जिले में कुछ घंटों के अंदर तीन पेट्रोल पंप को अपराधियों की ओर से निशाना बनाने के बाद पुलिस घटना में शामिल अपराधियों को दबोचने के लिए रविवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी.
पुलिस ने पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को उठाया प्रतिनिधि, कांटी जिले में कुछ घंटों के अंदर तीन पेट्रोल पंप को अपराधियों की ओर से निशाना बनाने के बाद पुलिस घटना में शामिल अपराधियों को दबोचने के लिए रविवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. इस दौरान कांटी और अहियापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को पुलिस ने उठाया भी है. उन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रामपुर हरि, पखनाहा और कांटी पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने जो अपराधी पहुंचे थे, उन तीनों का हुलिया एक ही प्रतीत हो रहा है. प्रारंभिक जांच और सीसीटीवी कैमरे की जांच से बदमाशों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई गयी है. रामपुर हरि और कांटी पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज का मिलान करने के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है. डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि प्रथमदृष्टया पता चलता है कि तीनों घटनाओं में एक ही ग्रुप के तीनों बदमाश शामिल थे. लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का ठिकाना शहर के आसपास का ही बताया जा है. सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद बदमाशों के बारे में काफी कुछ जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लूट में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है