मुठभेड़ में जख्मी अपराधी सुनील महतो के फरार दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
मुठभेड़ में जख्मी अपराधी सुनील महतो के फरार दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
कांटी थाने में पुलिस के बयान पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी एसकेएमसीएच में चल रहा घायल सुनील महतो का इलाज प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र के कपरपुरा बझिला रेलवे गुमटी के पास हुई पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुठभेड़ के बाद फरार चल रहे दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है़ विदित हो कि मंगलवार को बारमतपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर फोरलेन से मुड़ते ही पुलिस की गाड़ी पर पहले से लीची गाछी में बैठे अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से की गयी फायरिंग में एक अपराधी के घुटने में गोली लगी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसकी पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर निवासी 28 वर्षीय सुनील महतो के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी में सुनील महतो के साथ रहे दो अन्य फरार अपराधियों को पुलिस ने नामजद किया है. मुठभेड़ में घायल सुनील महतो का इलाज एसकेएमसीएच में पुलिस की देखरेख में कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि दो अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है