दियारा में ड्रोन कैमरा से छापेमारी, चेकपोस्ट पर हो वाहनों की सघन चेकिंग
हरीली शराब से सारण, सीवान व गोपालगंज में 57 की मौत के बाद अलर्ट
मुजफ्फरपुर. सारण, सीवान व गोपालगंज जिले में जहरीली शराब के सेवन से हुई 57 लोगों की मौत के बाद जिला उत्पाद विभाग की टीम अलर्ट है. सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने एक विशेष टीम बनायी है. यह टीम देसी व विदेशी शराब के अड्डों को चिन्हित कर वहां छापेमारी कर रही है. उत्पाद विभाग की टीम विशेष जोर उन जगहों पर दे रही है, जहां स्प्रिट से शराब बनायी जा रही है. देसी व चुलाई शराब के पूर्व से चिन्हित अड्डों पर भी छापेमारी की जा रही है. दियारा इलाके में हाइस्पीड बोट व ड्रोन कैमरे की मदद से छापेमारी की जा रही है. विशेष टीम ने जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा. इसमें धंधेबाज व पियक्कड़ शामिल है. साथ ही देसी व विदेशी शराब भी टीम ने जब्त की है. गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को एफआइआर दर्ज कर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी आगे की कार्रवाई में जुटे रहे हैं.
इस माह 140 से अधिक जगहों पर छापेमारी
उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. दियारा इलाके में ड्रोन कैमरा की मदद से शराब की भट्ठियों को चिन्हित कर उसे ध्वस्त किया जा रहा है. अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट करने के साथ-साथ शराब बनाने वाले उपकरणों, गैस चूल्हों, ड्रम व गैलनों को भी मौके पर ही जला दिया जा रहा है. उत्पाद विभाग ने इस माह में 140 से अधिक जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान 5,000 लीटर से ज्यादा देसी शराब को नष्ट किया गया है.अब तक 2200 लीटर विदेशी शराब, 252 लीटर स्प्रिट, 1527 लीटर चुलाई शराब व हजारों लीटर जावा महुआ जब्त किया है.
थानेदार अपने-अपने क्षेत्रों में चला रहे अभियान
जिले के सभी थानेदार भी अलर्ट मोड में है. वे अपने-अपने क्षेत्र में देसी व विदेशी शराब के खिलाफ विशेष अभियान चला रहे हैं.पूर्व से चिन्हित शराब के अड्डे पर छापेमारी की जा रही है. वहीं, जो शराब माफिया फरार चल रहे हैं उनके लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है